हम हैं!
आज इस समाज में हर आदमी अपनी अपनी लड़ाई लड़ने में व्यस्त है,चाहे वह किसी भी वर्ग,वर्ण से क्यों न हो।यह लड़ाई मात्र सामान्य लड़ाई नहीं बल्कि जीवन जीने के लिए संघर्ष है।वह जब मुक्त भाव से सांस लेने के लिए, किसी भी शोषण से लड़ता हुआ संघर्ष से गुज़रता है तो एक मुठभेड़ को जन्म देता है।ये मात्र मुठभेड़ ही नहीं,बल्कि “सच्ची मुठभेड़” है।इसी “सच्ची मुठभेड़”आप के साथ रहने का प्रयास मात्र है।
यह वैबसाइट कोई राजनैतिक, वाणिज्यिक या किसी को स्थापित करने, किसी विचारधारा से जुड़ा या धन अर्जन प्रयास बिल्कुल भी नहीं है।ये प्रयास अपने देश भारत के संविधान की मानना के अंतर्गत आम जन के प्रजातांत्रिक मूल्यों का संरक्षण,हर तरह के शोषण, उत्पीडन, भेदभाव के विरूध सशक्त मुठभेड़ बनकर सत्य को उजागर करना है।यही आपका हमारा सच्च है।आओ! इस ‘सच्ची मुठभेड़’में मिल कर चलें,सच की आवाज़ बनें।