हिमाचल में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में सुधार आया है। मृत्यु दर हिमाचल के लिए अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। मृत्यु दर 1.90 से घटकर 1.71 फीसदी पहुंची है जबकि रिकवरी रेट 97.61 फीसदी हो गया है। यह देश के रिकवरी रेट से ज्यादा है। हिमाचल में कोरोना के मामले और बढ़ेंगे, प्रदेश सरकार ने इसको लेकर अलर्ट किया है।
प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 8 फीसदी है। हिमाचल में जब कोरोना की दूसरी लहर पीक पर थी, उस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 42 हजार के करीब थी। अब यह घटकर 1300 के करीब रह गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि प्रदेश में कोरोना खत्म नहीं हुआ है। प्रतिदिन दो सौ के करीब मामले आ रहे हैं। अगर लापरवाही बरती गई तो यह फिर से विकराल रूप धारण करेगा।
चंबा जिले में फिर बढ़ने लगे मामले
आठ जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या सौ से कम रह गई है। अन्य चार जिलों में एक्टिव मरीज इससे ज्यादा हैं। चंबा जिला में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड प्रोटोकोल का पालन करना होगा।