कोरोना कर्फ्यू के बाद हिमाचल प्रदेश की शक्तिपीठों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में माता का आशीर्वाद लेने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रविवार को चिंतपूर्णी मंदिर में लगभग 15 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका।
देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की भारी तादाद को देखते हुए प्रशासन ने शक्तिपीठ में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। मंदिर सुबह आठ बजे दर्शनों के लिए खोल दिया गया था। रविवार को दिनभर बाजार में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लाइनें लगी रहीं। जब लाइनें मुख्य बाजार से सड़क पर पहुंच गईं तो माता के भक्तों को धूप में ही लाइनें लगाकर दर्शनों के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। शनिवार को श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में सात लाख 31 हजार रुपये का चढ़ावा चढ़ाया।
उधर, मंदिर अधिकारी अभिषेक भास्कर का कहना है कि रविवार के दिन 15 हजार श्रद्धालु मां चिंतपूर्णी के दरबार में नतमस्तक हुए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मंदिर में श्रद्धालुओं की रौनक बढ़ने की उम्मीद है। मंदिर अधिकारी ने कहा कि प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए उचित प्रबंध किए हैं।